दोस्तों तो क्या आप IAS बनना चाहते हैं ? यदि हां तो इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें आपको IAS ( Indian Administrative service ) बनने तक का सफर की पूरी जानकारी दी जाएगी, जिसकी सहायता से आप आसानी से IAS, IPS ( Indian police service ) बन सकते हैं.

हर एक व्यक्ति का एक अपना सपना होता है किसी को डॉक्टर बनना है तो किसी को इंजीनियर और जो देश के लिए कुछ करना चाहते हैं वह IAS और IPS ( Indian police service ) बनना चाहते हैं.
यदि आपमें वह जज्बा है,हौसला है तो जरूर आप IAS बन पाएंगे. बहुत सारे लोगों के मन में सवाल होता है IAS आखिर कार्य क्या करता है ? दोस्तों जिन भाइयों को नहीं पता उन्हें बताना चाहते हैं IAS District, state तथा राष्ट्र के विशेष व्यक्ति को सुरक्षा प्रदान करता है जैसे मुख्यमंत्री प्रधानमंत्री तथा अन्य विशेष व्यक्ति…. Etc.
लोग IAS क्यों बनना चाहते हैं?
यह भी अच्छा सवाल है क्यों लोग IAS बनना चाहते हैं उससे पहले अपने आप से यह क्वेश्चन जरूर करें आखिर मैं IAS क्यों बनना चाहता हूं. यह नौकरी भारत के सबसे प्रतिष्ठित और सम्मान वाली नौकरी है इसमें आप Full freedom होकर देश की सेवा कर सकते हैं.
हालांकि लोग अलग-अलग कारणों की वजह से IAS की नौकरी करना चाहते हैं किसी को ज्यादा पैसे कमाना है तो किसी को well high proffessional नौकरी करना है, जिसमें IAS सबसे ऊपर है और किसी को बचपन का सपना होता है हम बड़े होकर IAS और IPS ( Indian police service ) नौकरी करेंगे और अपने देश को दुश्मनों से बचाएंगे.
IAS क्या है, कैसे बने?
IAS इंडिया का सबसे हाई प्रोफेशनल गवर्नमेंट जॉब है जिसे हर कोई पाना चाहता है लेकिन इसके टेस्ट सबसे Hard माने जाने वाला टेस्ट है. जिसको UPSC ( union public service Commission) द्वारा लिया जाता है UPSC लगभग 24 अलग अलग जैसे IAS, IPS,IFS (Indian Foreign Service ) इत्यादि well proffessional Job का टेस्ट कंडक्ट करती है.
इस जॉब को पाने के लिए कठिन परिश्रम तथा अपने आप को एक well प्रोफेशनल व्यक्ति के रूप में लोगों से बातचीत करना बहुत ही जरुरी है, क्योंकि इंटरव्यू में यह बहुत कार्य करता है. सबसे महत्वपूर्ण बातें इसमें यह है कि आप किस प्रकार Exam की तैयारी कर रहे हैं नीचे कुछ Tips दे दूंगा जिससे आपको अच्छा मदद हो सके.
IAS Selection pattern in Hindi: (Exam pattern )
इसके लिए 3 test लिए जाते हैं जो कुछ इस प्रकार से है:-
Apply UPSC related Job Form: https://upsc.gov.in/
- IAS Preliminary Exam: इसमें 200-200 marks के दो exam लिए जाएंगे. पहला पेपर जनरल स्टडीज का होगा और इसी paper से कट ऑफ निकलेगा, दूसरा CSAT का होता है जो सिर्फ क्वालीफाइंग पेपर होता है जिसमें 33 % मार्क्स लाना अनिवार्य है. दोनों में Question की संख्या अलग-अलग होती है पहले पेपर में क्वेश्चन की संख्या 100 तथा दूसरे पेपर में 80 होता है.
- IAS Main Exam: preliminary exam में पास होने के बाद Main exam देना होगा जो 1750 नंबर का होता है जिसमें कुल पेपरों की संख्या में 7 होते हैं.
- Interview: दोस्तों मेरा experience कहता है ज्यादातर विद्यार्थी इंटरव्यू में छटते हैं क्योंकि पढ़ाई तो हर कोई कर लेता है लेकिन जब इंटरव्यू की बारी आती है तो वही लड़के या लड़कियां पास कर पाती है जिसके पास कॉन्फिडेंस, बात करने का तरीका होता है.
लोगों के बारे में क्या सोचते हैं इन्हीं सब को देख कर आपको इंटरव्यू में नंबर दिए जाते हैं जो बहुत ही महत्वपूर्ण होता है कुल 250 mark का होता है.
Eligibility criteria For IAS Job:
- भारत का नागरिक होना जरूरी है IAS बनने के लिए अन्यथा आप IPS और IFS के लिए भूटान नेपाल तथा अन्य पड़ोसी देश के लोग भी बन सकते हैं.
- इसका फॉर्म अप्लाई करने के लिए कम से कम ग्रेजुएशन का पास होना जरूरी होता है लेकिन यदि आप ग्रेजुएशन के थर्ड ईयर में है तो भी इसे अप्लाई कर सकते हैं.
Syllabus of IAS exam paper- 1 ( Preliminary)
- History of India and Indian national movement.
- Current events of national and international importance.
- Indian Polity and Governance-constitution, Political System, Panchayati Raj, Public Policy, Rights Issues…….-etc
- Indian and World Geography-Physical, Social, Economic Geography of India and the World.
- Economic and Social Development Sustainable Development, Poverty, Inclusion, Demographics,Social Sector initiatives……etc.
- General issues on Environmental Ecology, Bio-diversity and Climate Change
- General Science (10th up to )
Syllabus of IAS exam paper- 2 ( Preliminary)
- Interpersonal skills including communication skills, Comprehension
- Logical reasoning and analytical ability
- General mental ability.
- Decision-making and problem-solving
- Basic numeracy -Data interpretation (charts, tables, graphs..etc )
Syllabus of IAS exam Main in hindi
- Paper – 1 Essay
- Paper -2 General studies I
- Paper – 3 General studies II
- Paper – 4 General studies III
- Paper – 5 General studies IV
- Paper – 6 Optional subject ( paper – 1)
- Paper – 7 Optional subject ( paper – 2)

Qualifying Papers
- Paper – 2 Modern Indian language
- Paper – 3 English
IAS exam age attempt limitations
- General- 21-32 ( 6 Attempt)
- OBC- 21-35 ( 9 Attempt)
- SC/ST- 21-37 (No limit)
- विकलांग- 21-42 (No limit)

यह attempt तभी count होगा जब आप preliminary exam में बैठेंगे.
IAS Job Salary in Hindi?
Salary इसमें अलग-अलग प्रकार से मिलती है जैसे आप का रैंक क्या है आप किस कैटेगरी में जॉब करते हैं.
DM (district magistrate) : 50000 से 150000 तथा मंत्री के सचिव या विभाग को एक से दो लाख तक की सैलरी मिलती है.
Chief secretary- 2 lakhs, Cabinet secretary- 2.5 lakhs
इसके अलावा बहुत सारी Facility provide कराई जाती है.
Some Important Tips (Motivation) for qualify IAS exam:
- अपने आप को हमेशा मोटिवेट रखें, क्योंकि इसमें लगभग 1 साल तक Exam ही चलता रहता है इसलिए अपने आप को मोटिवेट रखें और अपने लक्ष्य की ओर ध्यान दें.
- आप अपने first attempt को हल्के में ना लें और ऐसा कभी भी ना सोचें कि हम लोगों से कमजोर हैं बल्कि यह सोचिए कि यह IAS की जॉब मेरे लिए बनी है और मैं इसे पाकर ही रहूंगा इसके लिए चाहे हमें कड़ी मेहनत ही क्यों ना करना पड़े मैं करूंगा / करूंगी.
- Exam में ज्यादा कठिन सवाल नहीं किए जाते हैं इसलिए डरे नहीं उसे औरों से अलग लिखने की कोशिश करें.
- प्रत्येक दिन लगभग 4 से 5 घंटे जरूर पढ़ें ऐसा नहीं है कि 17 से 18 घंटे पढ़ने पर आपको IAS की नौकरी मिल जाएगी आप 4 से 5 घंटे में पढे लेकिन Regularly पढे.
- ज्यादा से ज्यादा मॉक टेस्ट दे उसी से आपको बहुत सारा confidence मिलेगा और साथ ही साथ अपनी writing skills Improve करें.
- देश-दुनिया तथा पॉलिटिक्स से जुड़ी खबरों के लिए न्यूज़ चैनल तथा अखबार प्रतिदिन जरूर पढ़ें.
Conclusion:
दोस्तों आशा करता हूं आपको IAS बनने की पूरी प्रक्रिया मालूम हो गई होगी तो देर किस बात की आप अभी से अपनी तैयारी में लग जाइए.
तो दोस्तों इस पोस्ट के माध्यम से आपने जाना IAS क्या है ? IAS कैसे बने ? तथा इसके लिए क्या-क्या टेस्ट देने पड़ेंगे इत्यादि. अगर Article पसंद आया है तो इसे अपने दोस्तों तथा फैमिली को जरूर शेयर करें इससे उनको बहुत सारी जानकारियां प्राप्त हो सकती है.