Paytm first membership क्या है?
Paytm first हाल ही में या paytm के द्वारा लांच किया गया है, आपको Paytm बहुत सारे ऑफर देने का दावा करती है, तो दोस्तों आज मैं आपके साथ इसके क्या benefits है, आपको यह paytm first subscription लेनी चाहिए या नहीं लेनी चाहिए आपको पूरा Detail बताएंगे उसके बाद आप खुद decide कर सकते हैं जैसा कि आप जानते होंगे Amazon का Prime membership, Flipkart Plus membership तरह-तरह के membership अलग अलग Online कंपनियां पहले से ही निकाल रखी है उसी प्रकार पेटीएम ने भी यह Paytm first लॉन्च किया है |

Paytm first subscription में आपको बहुत सारे ऑफर देखने को मिलेगा जैसे Cashback benefits,Endless entertainment,premium music,Food &Travel and Priority privileges …etc और भी कई ऑफर है जिसका लाभ आप आसानी से उठा सकते हैं |
Paytm first Membership का जो अभी चार्ज है वह ₹750/Year है, अगर आप अभी यह प्राइम मेंबरशिप लेते हैं तो आपको ₹100 का Paytm cashback भी प्राप्त होगा सरल भाषा में कहीं जाए तो आपको यह प्राइम मेंबरशिप का Effective price ₹650/Year पड़ेगा |
Paytm First subscription Offer Detail:
Cashback Benefits –
- Rs 360 Cashback on adding money to Paytm wallet- अगर आप अपने PaYTM wallet में हर महीने मिनिमम 500 का add money करते हैं तो आपको Paytm first में जो promo code दिए जाएंगे उसका इस्तेमाल करके आप ₹30 का कैशबैक हर महीने ले सकते हैं |
- Free Movies ticket worth Rs 1200 – यह ऑफर आपके लिए कमाल का होने वाला है अगर आप मूवीस टिकट बुक करते हैं क्योंकि यहां पर जब आप मूवी टिकट बुक करेंगे तो आपको ₹100 का कैशबैक हर महीने दिए जाएंगे यदि आप Paytm first subscription ले करके उसका promocode Use करते हैं
Endless Entertainment
यहां पर आपको Eros Now तथा Sony LIV 12 महीने के लिए फ्री सब्सक्रिप्शन मिल जाएगा तथा इसके साथ-साथ Viu जो कि आपको बहुत सारे मूवी तथा korean drama दिखाता है वह आपको 3 महीने के लिए फ्री सब्सक्रिप्शन मिलेगा.
इन सभी का free subscription प्राप्त करने के लिए आप को playstore से app को डाउनलोड करना है तथा उसमें पेटीएम फर्स्ट के द्वारा जो आपको promo code मिलेगा वह डाल देना है जिससे फ्री सब्सक्रिप्शन का लाभ उठा सकते हैं |
Premium Music
- Play ad free & download songs on wynk music – इस ऑफर में आपको 12 महीने तक WyNk music का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलेगा जिससे आप फ्री म्यूजिक सुन सकते हैं और डाउनलोड भी कर सकते हैं |
- Download & Listen songs in hd Quality – उसी प्रकार आप Ganna का भी फ्री सब्सक्रिप्शन 12 month के लिए प्राप्त कर सकते हैं यदि आप पेटीएम फर्स्ट का प्रेम से मेंबरशिप ले लेते हैं |
Food & Travel
दोस्तों अगर आप Online Food order करते हैं और OLA और UBER के द्वारा आप ट्रैवल करते हैं तो यह प्राइम मेंबरशिप आपको ले लेनी चाहिए क्योंकि यहां पर आपको बहुत सारे कैशबैक ऑफर देखने को मिलेगा.
- Avail discounts on Uber Ride pass worth 1000
इस ऑफर का लाभ आपको तभी मिलेगा जब आप UBER जो एक ट्रैवल एजेंसी है, उसके द्वारा आप ट्रैवल करते हैं तो वहां पर आपको कुछ डिस्काउंट मिलेगा और यह आपको सिर्फ 6 महीने के लिए ही मिलेगा | कुल मिलाकर यहां पर आपको 6 Uber प्रोमो कोड दिए जाएंगे जो आपको प्रत्येक महीने उपयोग करना है तभी आपको इसका लाभ मिलेगा और Maximum benefits 1000rs का होगा |
- Zomato gold membership Worth Rs 750
इस ऑफर में आपको Zomato gold membership 3 महीने के लिए फ्री में दिया जाएगा | जिसका Orignal price की बात किया जाए तो ₹750 है.
- Enjoy free meals on Uber eats worth 2400rs
यहां पर कुल मिलाकर के आप को जो भी ₹2400 का Benefits हो रहा है जब आप Paytm first membership ले लेंगे तो आपको पेटीएम प्रोमो कोड देगा उस प्रोमो कोड का इस्तेमाल करके आप जब Uber eats से खाना order करते हैं उसका price 250rs से ज्यादा है तो आपको ₹100 का कैशबैक प्राप्त होगा लेकिन यह आप महीने में दो बार ही कर सकते हैं |
Priority Privileges
सबसे अच्छा Benefits इस Priority privileges में है क्योंकि इससे आप पेटीएम के खास कस्टमर बन जाते हैं | जिससे आपको 24*7 customer support भी ज्यादा मिलेगा और यदि आप Paytm mall का इस्तेमाल करके प्रोडक्ट को मंगाते हैं तो वहां पर जो आपको Delevery charges देने पड़ते थे वह आपको नहीं देना पड़ेगा और आपको shipping भी जल्दी मिलेगा तो यार जल्दी करो यह ऑफर सीमित समय के लिए है |
Paytm First Conclusion:
अगर आप यह जानना चाहते हैं कि आपको यह Paytm first subscription लेनी चाहिए या नहीं तो मैं अपने अनुसार बता रहा हूं कि यदि आपको online services में interest है तो ही आप Paytm membership को ले अन्यथा आप इस membership को ना लें क्योंकि इसमें जो भी ऑफर दिए गए हैं वह online services से संबंधित है |]]>